*◆ संभावित कुक्षी जिला क्षेत्र के विभिन्न 12 स्थानों पर होंगे अभिषेक*
*कुक्षी।* भगवान शिव की आराधना के पावन पर्व श्रावण माह में जन कल्याण को दृष्टिगत रखते हुए गैर-राजनीतिक जनहित मंच "जनादेश सरकार" प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार 12 अभिषेक करेंगे।
सोमेश्वर पाटीदार ने बताया कि, माँ गायत्री नर्मदा की कृपा से कुक्षी को जिला बनाने की मनोकामना को लेकर भगवान शिव के 12 अभिषेक करेंगे। संभावित कुक्षी जिला क्षेत्र के विभिन्न 12 स्थानों पर पंडित द्वारा विधिवत पूजा अर्चना अभिषेक करवाया जायेगा।
दिनांक: 14 जुलाई 2022 से 10 अगस्त 2022 तक प्रत्येक सोमवार सहित विशेष तिथि दिवस को यह जनकल्याणकारी अभिषेक नर्मदा जल, दूध, गन्ना रस, सरसो तेल, भांग, घी सहित अलग-अलग अभिषेक किये जायेंगे। कोलगांव-लोणी नदी तट श्री बरूड़ेश्वर महादेव मंदिर में 12 वां सहस्त्रधारा अभिषेक किया जायेगा।
कुक्षी जिला बनाने के जनकल्याणकारी संकल्प के अब तक सहभागी रहे साथी व संभावित कुक्षी जिला क्षेत्र की समस्त धर्मप्रेमी व जनहितैषी जनता आरती व प्रसादी का लाभ लेने हेतु सादर आमंत्रित है।
*कब कहा करेंगे अभिषेक*
14 जुलाई 2022 गुरुवार- श्रावण मास का प्रारंभ स्थान: प्राचीन श्री आनंदेश्वर महादेव मंदिर कचहरी चौक कुक्षी
16 जुलाई शनिवार- संकष्टी गणेश चतुर्थी भव्य प्राचीन श्री देवपथ लिंग शिव मंदिर नर्मदा तट बोधवाड़ा
18 जुलाई सोमवार- पहला सावन सोमवार व्रत श्री शिव मंदिर नर्मदा तट धरमराय (डही)
24 जुलाई- एकादशी प्राचीन श्री कोटनाथ महादेव मंदिर नर्मदा तट कोटेश्वर
25 जुलाई सोमवार- दूसरा सावन सोमवार श्री शिव मंदिर सातमात्रा बाकानेर
26 जुलाई मंगलवार- मास शिवरात्रि श्री बंकनाथ महादेव मंदिर मनावर
31 जुलाई रविवार- हरियाली तीज प्राचीन श्री बड़केश्वर महादेव मंदिर बाग़
01 अगस्त सोमवार- तीसरा सावन सोमवार व्रत प्राचीन श्री शिव मंदिर देवरा (गंधवानी)
02 अगस्त मंगलवार- नागपंचमी श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर उमरबन
08 अगस्त सोमवार- चौथा सावन सोमवार व्रत श्री अर्द्धचंद्रेश्वर महादेव मंदिर नई बसाहट निसरपुर
09 अगस्त मंगलवार- प्रदोष व्रत श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सिंघाना
10 अगस्त बुधवार- श्रावण मास का अंतिम दिन पूर्णाहुति श्री बरूड़ेश्वर महादेव मंदिर कोलगांव नदी तट लोणी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know