जौनपुर। खेतासराय पुलिस, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने 11 शातिर अन्तर्जनपदीय ठगी करने वाले अभियुक्त/अभियुक्ता को किया गिरफ्तार
जौनपुर। खेतासराय पुलिस, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर शनिवार को खेतासराय स्टेशन के पूरब से 11 शातिर अन्तर्जनपदीय ठगी करने वाले अभियुक्त/अभियुक्ता को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से ठगी का 30,235 रुपया नगद, ठगी करने का समान/उपकरण व भारी मात्रा में ठगी किया हुआ सामान बरामद। अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के तहत खेतासराय पुलिस टीम व स्वाट टीम एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर खेतासराय स्टेशन के पूरब से 11 शातिर अन्तर्जनपदीय ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामद उपकरण जेवरात, एवं पैसे के सम्बन्ध में पूछने पर बताये कि पैसा लेकर हम लोग वापस चले गये थे, फिर कुछ दिन हम लोग इधर उधर समय व्यतीत किये, आज भी हमने जेवरात बेचने के उद्देश्य से यहाँ आये थे, साहब कुछ दिन पहले हम लोगो ने खेतासराय चौराहे के पास मिठाई की दुकान पर नकली जेवरात बेचकर रूपया 273000 लिये थे। आज फिर जेवरात बेचने आये थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया है। यह वही पैसे है जो हमलोगो ने नकली जेवर बेचकर पैसे लिये थे और पैसे हम लोगो ने इधर उधर खर्च कर दिये है। केवल इतने ही बचे है। 1. रूपया 30,235 नगद। 2. 02 माला का गुच्छा, 07 डाई, 02 टूटी डाई, 01 प्लास छोटा, 01 रेती, 01 चिमटी, 09 चाँदी के सिक्का बड़ा , 04 चवन्नी (सिक्का) चाँदी का, एक माला जिसमे 3 लाकेट, एक चाँदी का सिन्दूरदान(डिब्बी), 01 चाँदी का पायल, 01 अंगूठी पीली धातु,02 कान का टप्स, 02 चाँदी का पायल का जोड़, 01 लाकेट पीली धातु, 02 तार, 01 नाक बारी (नथुनी छोटी), 01 माला लाकेट में 03 दाना, 01 पुड़िया पाउडर, 03 सूई, 07 छोटी मोबाइल (03 नोकिया 2 आईटेल, 01 सैंमसंग,01 लावा ) व 04 बड़ी मोबाईल (02 वीवो, 01 सैंमसंग, 01 रियलमी) सामान बरामद किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know