मथुरा ।। ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने समिति के 11 वे वर्ष में प्रवेश करने पर गरीब लोगों की मदद के लिए समिति ने बढ़ाए अपने हाथ अब गरीब लोगों को राहत देने के लिए की गई बड़ी घोषणा किसी भी सवारी ऑटो का बीमा र 6500 , ट्रैक्टर का बीमा र 8500 छोटे ट्रक का बीमा र 16000 फर्स्ट पार्टी के किए जाएंगे बाकी पैसे समिति अपने पास से देगी एक ऑटो वाले को 1500 से 2000 ट्रैक्टर वाले को 1500 से 2500 छोटे ट्रक वाले को ₹ 3500 से 4000 की बचत मिलेगी | ऐसे वाहनों का बीमा में सहयोग समिति कर रही है गरीब लोग ऐसे वाहनों को इस्तेमाल में लाते हैं और कोरोना काल से ही इन वाहनों का बीमा ना होने के कारण सड़क हादसों के समय लोगों को अपना घर तक बेचना पड़ रहा है किसी के साथ ऐसा ना हो उसके लिए लोगों को जागरूक करने के साथ वाहन का अधिक से अधिक बीमा करवाने का अभियान शुरू किया जा रहा है इसके लिए अपनी तरफ से समिति के द्वारा दो नंबर हेल्पलाइन नंबर शुरू किए गए हैं फोन नंबर 8266001000/ 9319324100 है जो भी व्यक्ति इस अभियान के अंतर्गत अपने वाहनों का बीमा करवाएगा वह इन नंबर पर संपर्क कर सकता है | राजकुमार गुप्ता
11 वर्ष में प्रवेश करने पर ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर ने करी बड़ी घोषणा
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know