*अराजकता फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई*

रेहरा बाजार (बलरामपुर)। स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को पीस कमेटी की बैठक की गई। इसमें मौजूद लोगों से बकरीद व अन्य कार्यक्रम परंपरागत ढंग से मनाने की अपील की गई। इस दौरान अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई।

एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा व सीओ उदयराज सिंह ने पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वध प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी कतई न करें। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लोगों को उकसाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि उन पर कार्रवाई का शिकंजा कसा जा सके। अराजकतत्वों की सूचना यदि समय पर मिल जाएगी तो उन पर शिकंजा कसा जा सकेगा।

प्रभारी निरीक्षक ओपी चौहान ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया और अपील की कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखें। बैठक में चौकी इंचार्ज पेहर शमशाद अली व चौकी इंचार्ज हुसैनाबाद तेज नरायन गुप्ता सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने