मथुरा।। मथुरा-वृन्दावन विधायक पं. श्रीकान्त शर्मा ने शनिवार को जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान अपनी विधायक निधि से जिला महिला अस्पताल, मथुरा व जिला संयुक्त चिकित्सालय, वृन्दावन को 1-1 एम्बुलेंस भेंट की। उन्होंने बताया कि करीब 31 लाख रुपये की लागत से आये दोनों वाहन गर्भवती बहनों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगे।
पं. श्रीकान्त शर्मा ने बताया कि इन दो एम्बुलेंस के अलावा कोरोनाकाल में जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं, इमरजेंसी वार्ड, ऑक्सिजन प्लांट व वेटरिनरी यूनिवर्सिटी में लैब अपग्रेडेशन जैसे कार्यों पर करीब 3 करोड़ रुपये विधायक निधि से खर्च किये गए हैं। इससे ऑक्सिजन आपूर्ति व टेस्टिंग क्षमता में मथुरा जनपद आत्मनिर्भर हो गया है।
उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस आने से गर्भवती बहनों को दूरदराज के इलाकों से अस्पताल आने में कोई असुविधा नहीं होगी, 24 घन्टे इनकी उपलब्धता रहेगी।
उन्होंने कहा कि बहनों व बेटियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए मोदी-योगी सरकार समर्पित हैं। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक 15,000 रुपये की राशि दी जा रही है। मथुरा में इसका लाभ 8626 बेटियों को मिल रहा है। प्रदेश में डिजिटल एजुकेशन का लाभ देने के लिए छात्र-छात्राओं को करीब दो करोड़ मोबाइल/टैबलेट का वितरण हो रहा है।
ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माँ या पिता को कोविड काल के दौरान खोया है। उन्हें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 4000 रुपये प्रति बच्चा राशि दी जा रही है। जनपद में यह राशि 156 बच्चों को दी जा रही है।
पति के निधन के बाद 41,965 महिलाओं को निराश्रित महिला पेंशन मथुरा जनपद में दी जा रही है।
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know