जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में *पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना* के निर्देशन में एवं *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व *क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर के नेतृत्व में:-
*अपराधी रिजवान जहीर के सहअभियुक्त महफूज पुत्र अबुल हाशिम( पूर्व चेयरमैन तुलसीपुर फिरोज अहमद उर्फ पप्पू की हत्या में संलिप्त ) के विरूद्ध NSA की कार्यवाही की गई।*
जिला मजिस्ट्रेट के आदेश दिनांक 27.06.2022 के द्वारा ( पूर्व चेयरमैन तुलसीपुर फिरोज अहमद उर्फ पप्पू की हत्या में संलिप्त ) प्रदेश स्तरीय मफिया अपराधी रिजवान जहीर के *सहअभियुक्त महफूज पुत्र अबुल हासिम निवासी जरवा रोड शीतलापुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर* - के विरूद्ध लोक शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 की उपधारा 2 के तहत कार्यवाही की गयी तथा पूर्व से ही न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध महफूज को NSA की एक प्रति तामील करायी गयी । महफूज काफी दिनों से जेल से छुटने का प्रयास कर रहा था।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
उल्लेखनीय है कि महफूज अपने सह अभियुक्तों के साथ मिलकर दिनांक - 04.01.2022 को फिरोज अहमद उर्फ पप्पू ;पूर्व नगर अध्यक्ष/चेयरमैन तुलसीपुर की राड से मारकर व तेज धारदार हथियार से गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दिया था ,इस सनसनीखेज घटना के कारण कस्बा तुलसीपुर तथा आस पास के गांव के लोगों में भय व्याप्त हो गया था तथा लोक शांति व्यवस्था पूरी तरह छिन्न भिन्न हो गयी थी ।
हिन्दीसंवाद न्यूज़
*बलरामपुर*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know