*नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (NOBW) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री मनमोहन दास जी ने किया बैंक ब्रांचों का दौरा*

*नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (NOBW) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री मनमोहन दास जी ने बिजनौर और मेरठ नगर में प्रवास किया और कई बैंको की शाखाओं में जाकर बैंक कर्मचारियों से संपर्क किया। अपने इस संपर्क अभियान के दौरान श्री मन मोहन दास जी ने बैंक कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और कर्मचारियों की कुछ समस्याओं का समाधान तो उन्होंने बैंक की शाखा में अपने भ्रमण के दौरान ही उच्च अधिकारियों से संपर्क कर तुरंत ही करवा दिया। इस संपर्क अभियान के दौरान भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री श्री नवीन धारीवाल जी , एन ओ बी डबल्यू के अखिल भारतीय सचिव अजय सैनी भी अपनी अपनी टीम के लेकर उनके साथ रहे। दुनिया के सबसे बड़े मज़दूर संगठन भारतीय मजदूर संघ से मान्यता प्राप्त सभी सरकारी बैंको की राष्ट्रवादी यूनियन नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स के राष्ट्रीय महामंत्री जी का मेरठ नगर के प्रसिद्ध नागा बाबा ट्रस्ट में उनके सम्मान में एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे लगभग सभी सरकारी बैंको और बीमा कंपनीयो के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं भाग लिया। श्री मनमोहन जी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में वामपंथी यूनियनों द्वारा कर्मचारियों पर नकारात्मक दवाब बना कर शोषित किया जा रहा है और जब बैंक कर्मचारी उसका विरोध करता है तो वामपंथी बैंक नेता, बैंक मैनेजमेंट के साथ मिलकर उस कर्मचारी का ओर अधिक शोषण करते हैं। उन्होंने कहा कि बैंक में वामपंथी यूनियनों के अधिवेशन में भारत माता की जय और वंदे मातरम् जैसे नारों पर पूर्ण प्रतिबंध है। कोई भी खुले मंच से इनका आहवाहन नही कर सकता। उन्होंने बैंक कर्मचारियों का आहवान किया कि लाल गुलामी छोड़कर बोलो वंदे मातरम्। इस दौरान उन्होंने बताया कि वामपंथी यूनियनो ओर वयोवृद्ध नेताओं ने हमेशा ही अपने व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्धी के लिए कर्मचारियों के हितों से समझोता किया और कर्मचारियों को हमेशा ही धोखा दिया है। आज बैंक कर्मचारियों के पास एन.ओ.बी.डबल्यू. के रूप में एक राष्ट्रवादी यूनियन मौजूद है जो उनके सुख दुःख में हमेशा साथ रहती हैं और पूर्णतया भारतीय है। उन्होंने बैंक कर्मचारियों का आहवान किया कि चीनी समान की तरह ही इन चीन की नीतियों पर चलने वाले वाली वामपंथी विचारधारा की यूनियनों का अब बैंको में न तो कोई स्थान है और न ही कोई औचित्य। स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के श्री राजगोपाल कातीयान जी के द्वारा की गई जिसमे विभिन्न बैंक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमे राजीव अग्रवाल, अनुज त्यागी, अजय सैनी, ब्रिजेश सिंह, मुनि कुमार, राजीव त्यागी, सुमित शर्मा, प्रवेश आदि मौजूद रहे।*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने