औरैया // स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत दूसरे चरण में व्यक्तिगत शौचालय का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक लोगों को अब मिशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा स्वयं के मोबाइल फोन, कंप्यूटर या लैपटॉप के साथ ही साइबर कैफे से इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठा सकेंगे शासन की ओर से हर घर में शौचालय की स्थापना कराई जानी है ग्रामीण क्षेत्र में अब तक ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के माध्यम से शौचालय की योजना का लाभ दिलाया जाता था इस वित्तीय वर्ष में पंचायत राज विभाग ने यह व्यवस्था बनाई है कि जिस व्यक्ति के पास शौचालय नहीं है वह उसके लिए स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें व हार्डकॉपी को सुरक्षित रखें आवेदन किए जाने के बाद संबंधित ब्लॉक के सक्षम अधिकारी की ओर से आवेदन पर पात्रता का निर्धारण करते हुए सत्यापन ऑनलाइन किया जाएगा। लाभार्थी के पात्र होने पर जिले स्तर से उसे योजना का लाभ दिलाया जाएगा प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी शिव कुमार पाठक ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक के ADO पंचायत व पंचायत सचिवों को निर्देशित किया जा चुका है कि ऑनलाइन आवेदन के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य करें ऐसा करने से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सकेगा कार्य में लापरवाही बरतने पर सम्बंधित के खिलाफ कड़ा एक्शन होगा।
औरैया :- शौचालय के लिए अब ऑनलाइन भी कर सकेंगे आवेदन।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know