मछलीशहर/जौनपुर। शाम को रुक जाती है बंधवा बाजार की रफ्तार
जौनपुर। जनपद की मछलीशहर तहसील मुख्यालय को जंघई जंक्शन से जोड़ने वाली लगभग 21 किलोमीटर की जर्जर सड़क पर दिन भर हिचकोले खाते वाहन, धूल से सने राहगीरों के कपड़े शाम होते - होते अक्सर बंधवा बाजार में के जाम में फंसकर रह जाते हैं। तहसील मुख्यालय को जंघई जंक्शन से जोड़ने के कारण यह सड़क जिले की व्यस्ततम सड़कों में से एक है किन्तु क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राथमिकता न दिये जाने के कारण आज दुर्गति के दिनों से गुजर रही है। बंधवा बाजार में बसुही नदी पर बना पुराना पुल अत्यंत सकरा है। पुल के जर्जर होने के कारण इसे मिट्टी भरकर बन्द कर दिया गया है। नदी का पानी बगल के नये पुल से निकलता है और नया पुल चौड़ा भी है लेकिन पुराने पुल का सकरा होना जाम का कारण बन जाता है। शादी विवाह के इस दौर में जब बारातियों के वाहन शाम पांच बजे के बाद एक साथ दौड़ पड़ते हैं तो सिंगल वाहन पासिंग होने के कारण बंधवा बाजार में रफ्तार रुक सी जाती है कभी कभी तो पुराने पुल के दोनों ओर वाहनो की किलोमीटर तक की लम्बी कतार लग जाती है और दो तीन घण्टों तक वाहन जाम में फंसे रहते हैं। आपको बताते चलें कि इस सड़क के चौड़ीकरण की मांग क्षेत्रवासी लम्बे समय से करते रहे हैं। इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की प्रक्रिया पिछले दशक से ही कच्छप गति से चल रही है। जमीनी स्तर पर इस बरसात में हालात बेहद खराब होने वाले हैं। जब तक नई सड़क का निर्माण नहीं होगा इस पुल को तोड़ना भी सम्भव नहीं है। जिससे सकरे पुल का दायरा बढ़ने की सम्भावना भी नहीं है। सड़क के चौड़ीकरण के साथ ही जाम के झाम से क्षेत्रवासियों को राहत मिलने की सम्भावना है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know