रोडवेज के पास से एसटीएफ ने शनिवार को छापेमारी कर एक कार से सवा करोड़ रुपये का क्रूड ब्राउन शुगर पकड़ा। जिसका वजन सवा किलोग्राम है। साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्कर अंतरप्रांतीय गिरोह के सदस्य हैं।एसटीएफ के एएसपी विनोद सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि झारखण्ड से ब्राउन शुगर वाराणसी लाया जाने वाला है। एसआई अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी घनश्याम राय, राजकुमार शुक्ला, आरक्षी शिवानन्द शुक्ला, कमांडो विनोद यादव ने रोडवेज बस स्टैण्ड के पास घेराबंदी कर तस्करों की कार पकड़ ली। झारखंड के चतरा थानाक्षेत्र के भौंग कुरकुटा निवासी सत्येंद्र भोक्ता, बाराबंकी के ससौली थाने के हाजपुर निवासी कृष्ण कन्हैया वर्मा, कोठी (मिर्जापुर) के प्रभात कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया। कृष्ण कन्हैया ने पूछताछ में बताया कि सत्येन्द्र भोक्ता झारखण्ड से मादक पदार्थ लाकर देता है। इसे वह बाराबंकी समेत अन्य जनपदों में सप्लाई करता है। इसके पूर्व भी 30 मार्च को तस्करी में बाराबंकी में पकड़ा गया था।
सवा करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know