विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के परशुराम घाट पर सोमवार दोपहर गंगा में स्नान कर रहे तीन चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए परिजनों के साथ आंबेडकर नगर से आए थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीएम योगी ने घटना पर शोक जताया है।
अंबेडकर नगर के जैदपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी सुखदेव की लड़की का विंध्याचल में सोमवार को मुंडन संस्कार था। लड़की के चचेरे भाई अमन यादव (17) पुत्र अमरजीत यादव, शक्ति यादव(16) पुत्र इंद्रजीत यादव व वैभव यादव (लकी) (17) पुत्र संत कुमार समेत परिवार के कुल 11 लोग मुंडन संस्कार में शामिल होने आए थे।बताया जा रहा है कि कार्यक्रम से पहले परिवार के सदस्यों ने अखाड़ा घाट पर स्नान किया। इसी बीच नहाते समय अमन, शक्ति व वैभव यादव परशुराम घाट के सामने पहुंच गए। अचानक अमन डूबने लगा। अमन को डूबता देख शक्ति व वैभव ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन गहरे पानी में चले जाने से तीनों भाई डूब गए। करीब एक घंटे बाद तीनों का शव गोताखोरों ने बरामद किया। तीनों चचेरे भाइयों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know