जौनपुर। कवरेज करने गये पत्रकार संग दुर्व्यवहार
जौनपुर। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार को मुख्यमंत्री अरोग्य मेले का आयोजन होना सुनिश्चित किया गया है। इसी कड़ी में केराकत क्षेत्र के जयगोपालगंज अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री अरोग्य मेले के आयोजन को कवरेज करने पहुंचे पत्रकार अरविन्द कुमार यादव ने आरोप लगाया कि चिकित्साधिकारी डॉ0 विंध्यवासिनी भारती के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धक्का मारकर पत्रकार को गेट से बाहर करते हुए धमकी दी गईं कि यदि दोबारा अस्पताल में दिखाई नहीं देना। पीड़ित पत्रकार ने बताया कि विगत कुछ दिन पहले चिकित्साधिकारी के समय से अस्पताल नही पहुंचने की खबर अखबार में लगाई गई तो जिसको लेकर उनकी किरकिरी हुई थी, जैसे ही मैंने अरोग्य मेले का कवरेज करने पहुंचा तो मुझे देखकर आग बबूला हो कर अभद्र भाषा में मुझसे बात करने के साथ ही आईडी दिखाने की बात करने लगे। आईडी देखने के बाद उन्होंने कहा कि मैं अस्पताल देर से आता हूं तो तुम मेरी खबर अखबार में लगाते हो। पत्रकार केराकत अधीक्षक डॉ0 अजय कुमार सिंह से मिल जयगोपालगंज में तैनात चिकित्साधिकारी के खिलाफ पत्रक सौंप करवाही की मांग को उठाई। मामले को संज्ञान में लेते हुए अधीक्षक डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया की उक्त के संबंध में डॉ विंध्यवासिनी से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा गया है और उच्च अधिकारीयों को इस संबंध से अवगत करा दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know