राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण प्रोग्राम के उप निदेशक वाईके पाठक ने कहा कि बीएचयू नेत्र बैंक एक बड़ा परिवर्तन ला सकता है। एलवी प्रसाद नेत्र संस्थान, हैदराबाद के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रशांत गर्ग ने कहा कि चिकित्सकों व कर्मचारियों का प्रशिक्षित होना किसी भी नेत्र बैंक की सफलता के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के प्रमुख प्रो. एमके. सिंह ने कहा की यदि नेत्रदान की प्रक्रिया को सर्जन सफलता के साथ पूर्ण करता है तो इसके परिणाम रोगी की जीवन शैली में अभूतपूर्व परिवर्तन ले आता है।  कार्निया के दान से मिलेगा तीन मरीजों का लाभ
वाराणसी। नेत्र रोग विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रशांत भूषण ने बताया कि आई बैंक में कोशिका गणना के लिए स्पेकुलर, कार्निया के मूल्यांकन के लिए स्लिट लैंप, संरक्षण के लिए लेमिनार फ्लोहुड व अन्य मशीनें लगाई गई हैं। यहां के स्टाफ को नई पद्धतियों के बारे में प्रशिक्षित भी किया गया है। देश में एक लाख से अधिक लोग कार्निया की बीमारी से पीड़ित हैं। लोगों को अंगदान के लिए जागरूक होना पड़ेगा। एक कार्निया के दान से तीन मरीजों को लाभ मिल सकता है। आई बैंक बनाने की पहल ऋ षिकेश और गुवाहाटी में भी की गई हैै। ऋ षिकेश में वेटिंग लिस्ट धीरे-धीरे कम हो रही है। तीन सौ कार्निया वहां एकत्र किए जा चुके हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने