मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के
मध्यान्ह् भोजन के लिए एल0टी0 कॉलेज परिसर में 24 करोड़ रु0
की लागत से तैयार केन्द्रीकृत रसोईघर का निरीक्षण किया

केन्द्रीकृत रसोई की शुरुआत जुलाई माह से करने का लक्ष्य

बच्चों को अब मशीनीकृत आधुनिक रसोई से शुद्ध व
पौष्टिक गरमा-गरम मध्यान्ह् भोजन (एम0डी0एम0) मिलेगा

मुख्यमंत्री ने चाइल्ड केयर सेण्टर, सिकरौल का निरीक्षण किया,
चाइल्ड केयर सेण्टर में छोटे बच्चों व उनके परिजनों से भेंट
कर उनका कुशलक्षेम जाना तथा बच्चों को उपहार भी वितरित किए

लखनऊ: 25 जून, 2022

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद वाराणसी में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के मध्यान्ह् भोजन के लिए एल0टी0 कॉलेज परिसर में 24 करोड़ रुपये की लागत से तैयार केन्द्रीकृत रसोईघर का निरीक्षण किया।
ज्ञातव्य है कि जनपद वाराणसी में 1,143 परिषदीय विद्यालय हैं। अक्षय पात्र फाउण्डेशन ने केन्द्रीकृत रसोई की शुरुआत जुलाई माह से करने का लक्ष्य रखा है। 25,000 बच्चों को इस रसोई के माध्यम से भोजन मिलेगा। 06 माह बाद रसोईघर की क्षमता बढ़ाकर एक लाख तथा 01 वर्ष बाद दो लाख करने का लक्ष्य रखा गया है। केन्द्रीकृत रसोई की शुरुआत होने से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को मध्यान्ह् भोजन बनवाने से निजात मिलेगी। बच्चों को अब मशीनीकृत आधुनिक रसोई से शुद्ध व पौष्टिक गरमा-गरम मध्यान्ह् भोजन (एम0डी0एम0) मिलेगा।
इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री जी ने चाइल्ड केयर सेण्टर, सिकरौल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने चाइल्ड केयर सेण्टर में छोटे बच्चों व उनके परिजनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने बच्चों को उपहार भी वितरित किए। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री जी ने डायरेक्टर डॉ0 सत्यजीत प्रधान से चाइल्ड केयर सेण्टर व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। वर्तमान में यहां पर कुल 18 बच्चे भर्ती हैं।
---------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने