*विधायक की शिकायत पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी निलंबित*



🖌️🖌️🖌️

अयोध्या -बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डा. अमित सिंह चौहान की शिकायत पर जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुशवाहा को निलंबित कर दिया गया है।

आरोप है कि भाजपा विधायक डा. अमित सिंह चौहान ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुशवाहा के खिलाफ मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत किया था। विधायक ने श्री कुशवाहा के खिलाफ पशु परिवहन नियम 1978 एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 का उलंघन करने के अलावां पशु बाजार मालिक एवं अन्य अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर राजकीय लेबी राजकोष में जमा न किए जाने,पशुओं के फर्जी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने,सरकारी वाहनों की सर्विसिंग अनाधिकृत वर्कशॉप से कराए जाने एवं बिल से अधिक भुगतान किए जाने के साथ बजटीय धनराशि द्वारा की खरीद फरोख्त में अनेक प्रकार की अनियमितताएं कर सरकारी धन का गबन करने एवं पदीय दायित्वों का निर्वाहन ठीक प्रकार से  न किए जाने सहित अन्य आरोपों को लेकर शिकायत किया था। इसके बाद डा. अनिल कुशवाहा के खिलाफ अपर निदेशक ग्रेड -2 पशुपालन विभाग अयोध्या मंडल डा. बलवंत सिंह ने जांच किया था। पूंछे जाने पर डा. बलवंत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए जाने पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुशवाहा को निलंबित कर दिया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने