*दूसरे दिन से ही टूटने लगीं वन-वे ट्रैफिक सिस्टम की सांसे, नहीं जागे लोग*

🖌️🖌️🖌️🖌️


अयोध्या-चौक क्षेत्र को जाम से निजात और यातायात सुचारु किए जाने के मकसद से लागू वन-वे ट्रैफिक सिस्टम की सांसे दूसरे दिन मंगलवार से ही उखड़ने लगी है। शहर के मुख्य चौराहों में से एक रिकाबगंज छोड़ अन्य चौराहों से लागू व्यवस्था को लोगों ने जमकर अनदेखा किया, जिसके चलते मंगलवार को लागू रुट डायवर्जन भी प्रभावित हुआ। हालांकि बड़ा मंगल होने के कारण पुलिस ने भी सख्ती से परहेज किया।
 वन-वे ट्रैफिक सिस्टम के तहत रिकाबगंज से चौक की ओर वाहन जाने है लेकिन चौक से रिकाबगंज नहीं आने हैं, लेकिन आज बाइक व ई-रिक्शा चौक से रिकाबगंज की ओर भी जाते रहे, जिससे दिक्कतें आईं। रिकाबगंज से नियावां की ओर वाहनों का प्रतिबंध कारगर नहीं दिखा। बाइक के अलावा चौपहिया वाहन बेरोक-टोक आते-जाते दिखाई दिए।चौक से फतेहगंज की तरफ वाहन नही जाने देने की घोषणा बेमानी दिखाई दी। इस रूट पर भी पूरे दिन दोनों ओर से वाहनों का आना जाना रहा। खासकर ई-रिक्शा वाले सवारियां लेकर चौक से फतेहगंज जाते रहे, जिसके चलते इस रूट पर पहले जैसी स्थिति दिखाई दी। यहां तक की गुदड़ी बाजार से चौक की ओर भी प्रतिबंध ढीला रहा। बाइक वाले बैरीकैडिंग के बीच मिली जगह से जाते रहे। यहां तैनात पुलिस कर्मी भी रोकते-टोकते थक हार चुपचाप खड़े हो गए। सोमवार और मंगलवार दोनों दिन लोगों में नियमों के प्रति लापरवाही दिखी। लोगों की शिकायत है कि लंबी दूरी तय कर जाने का कोई औचित्य नहीं है। यदि जाम से निजात पानी ही है तो पहले व्यवस्था ठीक से लागू की जाए। सीओ ट्रैफिक राजेश कुमार तिवारी का कहना है कि लोग नहीं माने तो सख्ती और चालान दोनों किया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने