जौनपुर। विभिन्न पटलों का डीएम ने किया निरीक्षण
जौनपुर। वार्षिक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थिति पंजिका देखी गई, जिसमें पेशकार अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व सदानंद प्रजापति, पेशकार नगर मजिस्ट्रेट प्रेम कुमार वर्मा, वीडर शैलेंद्र श्रीवास्तव सहित सीआरए सतीश श्रीवास्तव अनुपस्थित मिले, जिनका आज का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। सी.आर.ए की पूर्व में अनुशासनहीनता की शिकायत प्राप्त होने व निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि एवं अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय की अध्यक्षता में एक टीम गठित कर जांच कराए जाने व जांच के उपरांत विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए। नाजिर कलेक्ट्रेट को निर्देश दिया कि तत्काल बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया जाए। डीएलआरसी को निर्देशित किया कि पट्टो की नई फाइल बनाई जाए। राजस्व वादों के 05 साल से पुराने प्रकरणों को अभियान चलाकर निस्तारण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान ई.आर. के अशोक कुमार मिश्रा, पुष्पा श्रीवास्तव, हारून रशीद, शैलेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know