*श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर यज्ञ व भण्डारा गुरुवार को*

आदर्शग्राम सहरायें में चल रहे नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के जरिए कथा व्यास ने भागवत कथा को जीवन में अंगीकार करने की सीख देते हुए श्रोताओं को ब्राम्हण व गौ सेवा के साथ साथ जल व वायु प्रदूषण को दूर करने हेतु जलाशयों के साफ सफाई व वृक्षारोपण व संरक्षण का सीख देते हुए कहा कि हमें भगवान कृष्ण के जीवन से धर्म रक्षा के साथ साथ प्रकृति से प्रेम करना सीखना होगा उन्होंने कहा कि जिस तरह धार्मिक आयोजनों से लोगों का चारित्रिक विकास होता है वह यज्ञ से वायुमंडल शुद्ध होता है उसी तरह वृक्ष भी फल व लकड़ी के साथ साथ हमें प्राणवायु देते हैं उन्होंने श्रोताओं को अपने जीवन में कम से कम 5पौधै लगाने व उन्हें संरक्षित करने का संकल्प दिलाया कार्यक्रम समापन पर गुरुवार को यज्ञ के साथ साथ विशाल भण्डारे का आयोजन होगा कथा व्यास आचार्य बालकृष्ण मिश्र ने बताया कि प्रातः 8बजे से दो बजे तक पूजन व हवन का कार्यक्रम चलेगा व शाम को महाप्रसाद का वितरण होगा इस मौके पर आयोजक लालमनि पाण्डेय,संरक्षक मनोज पाण्डेयव राजेश पाण्डेय,व्यवस्थापक अजय पाण्डेय,मुख्ययजमान लालबच्चन पाण्डेय,के अलावा समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा,राजेश पाण्डेय,पवन बर्मा,दिलीप बर्मा,अभिषेक बर्मा,रमेशर चौधरी,आयुष पाण्डेय,पियुष पाण्डेय,सूर्यमणि पाण्डेय,संदीप पाण्डेय,सुनील पाण्डेय,हौसिला प्रसाद पाण्डेय,सभाजीत चौधरी,अखिलेश बर्मा,श्याम बिहारी चौधरी,कप्तान चौधरी,पवन बर्मा, बृजकिशोर शुक्ल,इन्द्रमणि शुक्ल, शिवांश,देवांश,दिव्यांश, श्रेयांस,अथर्व,प्रखर, घनश्याम, राधेश्याम,मुरली,सहित सैकड़ों कथा प्रेमी भक्तगण मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने