जलालपुर,अम्बेडकरनगर।
फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी कर रही महिला शिक्षिका के विरुद्ध खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा धोखाधड़ी व कूट रचना कर दस्तावेज तैयार करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
प्रकरण जलालपुर शिक्षा क्षेत्र के ऊसरहा उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में तैनात सहायक अध्यापिका का है। प्राप्त एफआईआर के अनुसार स्थानीय कोतवाली के बसिया गांव निवासिनी लल्ली देवी पुत्री राजाराम शिक्षक भर्ती के दौरान बीएड की फर्जी डिग्री लगाकर शिक्षक बन गई।
इस मामले में जनपद न्यायालय शेड नम्बर पांच के अधिवक्ता सदानंद यादव ने फरवरी 21 में जिलाधिकारी से शिकायत कर शिक्षिका की बीएड डिग्री की जांच करने की मांग किया था।
शिक्षिका ने डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किसान डिग्री कालेज बहराइच की बीएड उत्तीर्ण डिग्री लगाई थी, प्रकरण में जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को जांच करने का आदेश दिया था।शिक्षा विभाग द्वारा बीएड डिग्री की जांच के लिए सचिव विश्वविद्यालय को पत्र भेजा गया था। जबाब में विश्वविद्यालय ने डिग्री में दर्ज अनुक्रमांक को फर्जी करार करते हुए रिपोर्ट भेज दी।जिलाधिकारी के अनुमति के बाद खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह ने जलालपुर पुलिस को शिक्षिका के विरुद्ध तहरीर दिया।पुलिस ने तहरीर पर शिक्षिका के विरुद्ध 419,420,467,468 और 471 की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि शिक्षिका को टर्मिनेट कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।कोतवाल अमित सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने