जौनपुर। खेलो इंडिया सेंटर प्रवेश हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने का एक और मौका 

22 जून को सुबह 7:00 बजे पुनः चयन/ ट्रायल का होगा आयोजन

सरायख्वाजा, जौनपुर। भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) द्वारा संचालित खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत जनपद जौनपुर में संचालित होने वाले खेलो इंडिया सेंटर के संचालन के क्रम में इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्धीकपुर में एथलेटिक सेंटर हेतु 15 बालक व 15 बालिका कुल 30 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। किंतु 14 जून, 2022 को आयोजित चयन/ ट्रायल में अपेक्षित संख्या में खिलाड़ी न आने के कारण दिनांक 22 जून, 2022 को प्रातः 7:00 बजे पुनः चयन/ ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक खिलाड़ी या अभिभावक कार्यालय में ₹10 का शुल्क जमा कर प्रवेश फार्म एवं जैविक प्रमाण पत्र का प्रारूप प्राप्त कर सकते हैं। खिलाड़ियों की आयु हुई 11 वर्ष से 14 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उक्त के अतिरिक्त इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में वॉलीबॉल का प्रशिक्षण शिविर पूजा यादव अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षिका की देखरेख में प्रारंभ कर दिया गया है। 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के इच्छुक बालक /बालिका खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन कराकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने