औरैया // जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त अधिकारियों की संयुक्त टीमों ने बुधवार को जिले की तीनों तहसीलों में 35 दुकानों का निरीक्षण किया एक खाद की दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया, जबकि तीन दुकानों को अनियमितता पाए जाने पर नोटिस दिया गया जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि जिले की औरैया, अजीतमल व बिधूना में तीन संयुक्त टीम गठित की गईं औरैया तहसील में कृषि उपनिदेशक डॉ. अशोक तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी अनूप चतुर्वेदी, बिधूना तहसील में जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता कमलाकांत मिश्रा तथा अजीतमल तहसील में अपर जिला कृषि अधिकारी सुबोध कुमार पांडेय, अपर जिला सहकारिता अधिकारी कृष्ण मोहन की टीम गठित की गई तीनों टीम की संयुक्तअभियान में 34 दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया 21 दुकानों से नमूने लिए गए निरीक्षण के दौरान कैश बुक न दिखाने पर राहुल खाद भंडार अछल्दा का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। राठौर बीज भंडार मुरादगंज, यूपी एग्रो औरैया व रामकृष्ण कृषि सेवा केंद्र बिधूना में अनियमितता मिलने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया।
औरैया :- अनियमितता पाए जाने पर एक दुकान निलंबित, तीन को कारण बताओ नोटिस।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know