जनपद बस्ती व संतकबीर नगर में पर्यटन विकास की अधिकांश योजनाएं पूरी
-जयवीर सिंह

लखनऊ: 13 जून, 2022

प्रदेश पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न मण्डलों के अंतर्गत आने वाले जनपदों में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के अंतर्गत जनपद संत कबीर नगर के विकास खण्ड खलीलाबाद के ग्राम सभा चन्दहर, डीह राजा स्थान पर स्थित पोखरे का सौन्दर्यीकरण 175.96 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। इसके अलावा इसी जनपद में संरक्षित संतकबीर दास की समाधि, मजार तथा गुफा का जीर्णोद्धार का कार्य 100.86 लाख रुपये की लागत से पूरा कराया गया है।
पिछले दिनों प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने बताया कि जनपद बस्ती विधानसभा क्षेत्र हरैया के विकासखण्ड परसरामपुर में स्थित माँ काली मंदिर का पर्यटन विकास 43.11 लाख रुपये की लागत से पूरा कराया गया है। इसी प्रकार शिवमंदिर 54.64 लाख रुपये तथा 84 कोसी परिक्रमा पड़ाव स्थल पर स्थित रामरेखा मंदिर में गेट एवं बाउण्ड्रीवाल का निर्माण 97.29 लाख रुपये से कराया गया है।
श्री जयवीर सिंह ने यह भी जानकारी दिया कि बस्ती में मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोदवल बाजार बनकटी में स्थित अति प्रचीन हनुमान मंदिर एवं पोखरे का सौन्दर्यीकरण का कार्य 82.56 लाख रुपये, बहादुर पुर में स्थित दबिला शिवमंदिर एवं घाट का निर्माण 80.06 लाख रुपये तथा बड़ोखर में पौराणिक शिवमंदिर का पर्यटन विकास 46.01 लाख रुपये की लागत से कराया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने