न्यूज रणजीत जीनगर
राजसमंद :- जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में संचालित 40 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरूचि कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में शुक्रवार को बालिकाओं को महिला थाना व कांकरोली थाने का निरिक्षण करा पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली की जानकारी प्रदान की गई। जिला संगठन आयुक्त छैलबिहारी शर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर जो 17 मई से 25 जुन 2022 तक संचालित किया जा रहा है इस शिविर के बालक-बालिकाओं ने शुक्रवार को बाण्डियानाला स्थित महिला थाना व काकरोली धाने का अवलोकन कर पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली की जानकारी प्राप्त की जिससे स्काउट गाइड की बालिकाएँ बहुत खुश हुई व अपने मन में उत्पन्न प्रश्नों व • जिज्ञासा को तुरन्त महिला थानाधिकारी से स्पष्ट कर शान्त किया। पुलिस की सम्पूर्ण कार्य प्रणाली की
जानकारी महिला थानाधिकारी श्रीमती संगीता बंजारा ने दी । शिविर संचालक धर्मेन्द्र गुर्जर ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद एवं स्थानीय संघ राजसमंद द्वारा आयोजित इस शिविर के प्रशिक्षणार्थियों को थाने के अवलोकन में थानाधिकारी के साथ सहयोगी स्टाफ ने बालिकाओं को विभिन्न जानकारी प्रदान की जिसमें विभिन्न हथियार जैसे पिस्टल राइफल गन के साथ मालखाना, कम्प्युटर कक्ष थानाधिकारी कक्ष हेडमोहर्रियर क्राइम ब्रांच कक्ष, हवालात पुरुष / महिला एफ. आई. आर की जानकारी रिसेप्शन बाल / महिला डेस्क कोत ( असला ) हथियार आदि की जानकारी प्रदान की जिससे बालिकाएँ अत्यधिक जिज्ञासु व रोमान्चित हुई ।
इस अवसर पर स्काउट गाइड संगठन की ओर स्काउट गाइड परम्परा अनुसार नीतु बाला शर्मा गाइडर ने संगठन का स्कार्फ व केसर सालवी गाइडर ने प्रसादी इकलाई पहनाकर स्काउट गाइड भावना का परिचय दिया । व शिविर की प्रशिक्षणार्थि बलक बालिकाओं ने थानाधिकारी महोदया का जनरल सैल्युट प्रदान कर आभार व्यक्त किया थाना अवलोकन में सहायक शिविर संचालक अशोक वर्मा, कार्यालय सहायक रोशन लाल रेगर, राकेश साथिहर, दारा सिंह, पुनम गुर्जर, चन्द्र शेखर पालीवाल राजेश तैलंग, रंजना कुमावत, नेहा कुमावत, रितिका कुमावत, निलोफर बानु डिम्पल देवडा, हिना साहू व अभिषेक सेन की महत्वपुर्ण भुमिका रही ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know