व स्टाफ समेत कई ने अपना रक्त देकर कर रहे प्राणों का संचार जाने ब्लड डोनेट के महत्त्व
गोंडा विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर एक निजी नर्सिंग होम द्वारा दो दिवसीय रक्तदान कैंप लगाकर छात्र-छात्राएं मेडिकल स्टाफ सहित कई लोग उत्साह पूर्वक रक्तदान कर रहे हैं। इसके लिए जिला चिकित्सालय से टीम भेजी गई है।
मुख्यालय स्थित एक निजी नर्सिंग होम द्वारा अनूठी पहल करते हुए अपने पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर दो दिवसीय कैंप लगाकर रक्तदान किया जा रहा है। पैरामेडिकल कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल मनीषा श्रीवास्तव ने बताया विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर दो दिवसीय कैंप लगाकर रक्तदान किया जा रहा है। इसमें कॉलेज की छात्र छात्राएं टीचर सहित समस्त स्टाफ रक्तदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी रक्तदान कर दूसरों के जान की रक्षा करते हैं। एक प्रश्न के जवाब में कहा कि बच्चों का एक कार्ड बनाया जा रहा है। जिसकी वैधता एक वर्ष की होगी। इस दौरान अगर उनके परिवार में किसी को ब्लड की आवश्यकता पड़ती है तो यह कार्ड दिखाकर जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक से रक्त ले सकते हैं। कॉलेज की तृतीय वर्ष नर्सिंग कि छात्रा निशा जयसवाल मोहब्बत अली सहित तमाम छात्रों ने बताया कि हम लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान करने के बाद मुझे किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। जिस तरह पहले थे उसी तरह हैं। हमें कोई समस्या नहीं हुई। इस संबंध में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि रक्तदान कैंप में जिला अस्पताल से टीम आई है। रक्तदान के महत्व को जन जन तक पहुंचाने के लिए संस्था का जो प्रयास है। वह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि लोगों तक सिर्फ एक बात पहुंचानी है। कि यदि आप रक्तदान करते हो या नहीं करते हो तो भी ब्लड के जो मुख्य अवयव आरबीसी 120 दिन बाद स्वत: समाप्त हो जाते हैं। इनका जीवनकाल 120 दिन का होता है। तथा इनकी जगह पर नया आरबीसी बन जाता है। इस तरह वर्ष में हम तीन बार तो बिना खुद को नुकसान पहुंचाए उन लोगों की मदद कर सकते हैं रोड एक्सीडेंट में घायल हुए हैं या फिर उन्हें गंभीर ऑपरेशन होना है ब्लड की आवश्यकता है। ऐसे में रक्ताल्पता के कारण उनकी मौत भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने रक्तदान किया है। आवश्यकता पड़ने पर वे जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक से कार्ड दिखाकर आवश्यकता पड़ने पर ब्लड ले सकते हैं।
गोंडा से प्रशांत मिश्रा की रिपोर्ट।
9451037631
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know