ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दौरान हंगामा, भाजपा खेमे में दो फाड़ समर्थक आपस में भिड़े जानें पूरा मामला

गोंडा ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी में अंतर्कलह अब खुलकर सामने आ गई है। मुजेहना ब्लॉक में प्रमुख चुनाव के नामांकन को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। काफी देर तक हंगामा चलता रहा।

हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के तत्परता से एक बड़ी घटना टल गई


जिले के मुजेहना विकासखंड मुख्यालय पर प्रमुख पद के लिए नामांकन था। यह सीट पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित हैं। भारतीय जनता पार्टी ने यहां से कुसमा को अपना प्रत्याशी बनाया है। कुसुमा को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि संजीव सिंह ने अपने सोशल साइड पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष को अपने पाकेट का प्रत्याशी बनाए जाने का आरोप लगाया था। तथा राम उदार वर्मा को जनाधार वाला नेता बताते हुए इनका दोष सार्वजनिक करने के लिए कहा था और यदि कोई दोष नहीं है तो टिकट क्यों काटा गया। इस पर तमाम सवाल खड़ा किए थे। यह अंतर्कलह आज नामांकन में एक बार फिर देखने को मिली। जहां से भारतीय जनता पार्टी के राम उदार वर्मा ने अपने साथी श्याम बाबू कसौधन को पार्टी के खिलाफ निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारा है। नामांकन करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए निर्दल प्रत्याशी श्याम बाबू ने बताया कि भाजपा से हमें टिकट की पूरी उम्मीद थी। लेकिन पार्टी ने हमें उम्मीदवार नहीं बनाया। हम निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। हमें सांसद बृजभूषण शरण सिंह विधायक प्रतीक भूषण का समर्थन एवं सहयोग प्राप्त है। एक प्रश्न के जवाब में कहा कि प्रमुख बनकर क्षेत्र का विकास करेंगे। चुनाव जीतने के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त दिखे। वहीं भाजपा प्रत्याशी कुसमा ने कहा भाजपा ने हमें अपना प्रत्याशी बनाया है। ब्लॉक पर नामांकन करने आए थे। प्रमुख बनने के बाद जनता जैसा चाहेगी वैसा काम किया जाएगा।
गोंडा रिपोर्ट_ प्रशांत मिश्रा । 
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने