जौनपुर। राज्यमंत्री ने साफ सफाई व्यवस्था की लापरवाही पर लगाई फटकार
जौनपुर। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार ) गिरीश चन्द्र यादव ने नगर के ओलन्दगंज मोहल्ले में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। राज्यमन्त्री ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही के लिए मौके पर उपस्थित नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सन्तोष मिश्रा व सफाई इस्पेक्टर हरिश्चंद्र यादव को कड़ी फटकार लगाई। राज्यमंत्री ने बरसात के मौसम को देखते हुए नगर छोटे बड़े सभी नाला व नालियों शीध्र सफाई करने का निर्देश दिया और सफाई व्यवस्था में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष दक्षिणी अमित श्रीवास्तव , राजेश गुप्ता , सभासद सतीश सिंह त्यागी, सभासद बसन्त प्रजापति , आलोक मिश्रा बुल्ली, सतेन्द्र सिंह मुन्ना , महेद्र सोनकर , संदीप जयसवाल , डॉ रोहित सिंह , रिंकू मौर्य , ओपी सिंह , मनोज तिवारी ,नगर उपाध्यक्ष राजेश कन्नौजिया , धर्मपाल कन्नौजिया, अभिषेक श्रीवास्तव , नगर मंत्री दीपक मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, आयुष अस्थाना, पवन मौर्या व अन्य प्रमुख कायकर्ता गण मौजूद रहे। उक्त आशय की जानकारी राज्यमन्त्री स्वतंत्र प्राभार के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव 'सभासद ने दी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know