उतरौला/जेठ  की  पांचवी और अंतिम मंगलवार को बालाजी का हुआ भव्य भंडारा
 उतरौला बलरामपुर
 श्रीदत्तगंज  समय माता मंदिर  खरदौरी  व  गलबापुर  मे बाला जी महाराज का  भव्य भंडारा आयोजित किया गया / भंडारे में सदर विधायक पलटू राम  ने भाग लिया /व सैकड़ों भक्त गण  माता जी के स्थान पर पहुंच कर  बालाजी महाराज का प्रसाद ग्रहण किया / मौके पर  महंत  जितेंद्र बंन चंद्र प्रकाश  श्रवण जायसवाल  सुनील कुमार जायसवाल डॉ बछराज  भीमसेन पटेल  रामपाल  प्रमोद वर्मा  संतोष कुमार  आदि  तमाम भगवान मौजूद रहे
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने