मथुरा।। शैलजाकांत मिश्र उपाध्यक्ष, उ0प्र0 ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा एवं अनुनय झा, नगर आयुक्त, नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा अपने आस-पास एवं शहर की स्वच्छता रखने हेतु कृष्णा नगर एवं भूतेश्वर तिराहा पर जन-जागरूक अभियान चलाया गया है। शैलजाकान्त मिश्र उपाध्यक्ष, उ0प्र0 ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा एवं अनुयन झा नगर आयुक्त, नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा कृष्णा नगर एवं भूतेश्वर तिराहा में भ्रमण के सभी दुकानदारों के अपने प्रतिष्ठान के सामने एवं प्रतिष्ठान के आस-पास सफाई रखने हेतु प्रेरित किया गया।
जन जागरूकता अभियान के दौरान प्रतिष्ठान के सामने गन्दगी पाये जाने पर स्वयं एवं सम्बन्धित प्रतिष्ठान मालिक से मौके पर सफाई करवाते हुये कचरे को डस्टबिन में डलवाया गया है। इसके अतिरिक्त जिन दुकानदारों द्वारा डस्टबिन नहंी रखे गये थे, उन्हें डस्टबिन वितरित किया गया। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न किये जाने की अपील की गयी। जागरूकता अभियान के दौरान पाया गया कि प्रतिष्ठान मालिकों द्वारा अपने प्रतिष्ठान के सामने कचरे को नाली में कर दिया गया है, सभी प्रतिष्ठान मालिकों को अवगत कराया गया कि वह कचरे को इकट्ठा कर डस्टबिन अथवा नगर निगम की कूडा गाडी में डाले। नालियों में कूडा डालने से नाली जाम होने पर जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
जागरूकता अभियान के दौरान कृष्णानगर में पुलिस चौकी के पास फूड स्टॉल लगी हुयी थी, जिनके आस-पास काफी गन्दगी व्याप्त थी। श्री शैलजाकान्त मिश्र जी द्वारा सभी स्टॉल संचालक को अवगत कराया गया कि वह अपने स्टॉल के आस-पास सफाई रखे, यदि भविष्य में गन्दगी पायी जाती है तो चालान तथा स्वच्छ भारत मिशन की गाइडलाइन के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know