विंध्याचल में स्नान करते हुए तीन भाइयों की हुई मौत,मचा कोहराम

            गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
 अंबेडकर नगर, 13 जून। विंध्याचल दर्शन करने गए तीन चचेरे भाई गंगा नदी में स्नान करते समय डूब गए जिससे तीनो की मौत हो गयी । इस मनहूस खबर को सुनते ही परिवार सहित गांव के लोगों में कोहराम मच गया। 

 प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जैतपुर के नेवादा गांव निवासी शक्ति पुत्र इंद्रजीत 18 वर्ष, लकी पुत्र संतराम 20 वर्ष, अमन पुत्र अमरजीत 20 वर्ष, सुखदेवपुत्र राम सुमेर 50वर्ष , अर्पित पुत्र सुखदेव व सुखदेव की पत्नी सोमवार को प्रातः विंध्याचल दर्शन करने गयी थी। दर्शन करने के पहले गंगा नदी में परशुराम घाट पर स्नान करने लगे और नदी के गहरे पानी में जाने से शक्ति पुत्र इंद्रजीत 18वर्ष, लकी पुत्र संतराम 20वर्ष, अमन पुत्र अमरजीत 20 वर्ष डूब गए। सूचना पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन ने गोताखोरों को बुलाया। गोताखोरों की टीम ने घंटों तालाश के बाद तीनो शवों को बाहर निकाला। तीनो को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । वही घाट पर मौजूद लोगों ने डूब रहे 12 वर्षीय अर्पित पुत्र सुखदेव को किसी तरह से बचा लिया।वहीं गांव के लोग व परिजन मृतकों के शव को प्राप्त करने के लिए विंध्याचल पहुच गए हैं।

O X

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने