उतरौला (बलरामपुर) उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी संघ के जनपद बलरामपुर के विकास खंड उतरौला के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर श्रवण कुमार व महामंत्री मनीष कुमार विजयी हुए।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज्य सफाई कर्मचारी संघ इकाई उतरौला का चुनाव विकास खंड उतरौला सभागार में जिला अध्यक्ष राकेश चौधरी की देख रेख में संपन्न हुआ।कुल मतों की संख्या 101के सापेक्ष 97 मत पड़े।अध्यक्ष पद पर श्रवण कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंधी राम फेर को 13मतों से पराजित किया।महामंत्री पद हेतु हुए चुनाव में मनीष कुमार श्रीवास्तव विजयी घोषित किए गए उन्होंने अपने प्रतिद्वन्धी रमेश कुमार को 9मतों से पराजित किया।उपाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने अपने प्रतिद्वन्धी राम भवन यादव को 3मतों से शिकस्त दी।
आडीटर पद पर हुए चुनाव में आशुतोष नंदन वर्मा ने अपने प्रतिद्वन्धी विजय कुमार को 9मतों से पराजित किया।विजयी पदाधिकारियों को बीडीओ सुमित सिंह व प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल वर्मा, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र वर्मा,ग्राम प्रधान जसवंत वर्मा,ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार वर्मा,उतरौला ग्रामीण प्रधान कुर्बान अली ने बधाई दी है।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know