संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर
अयोध्या ...
यात्री वाहनों पर किराया सूची चस्पा होना अनिवार्य .. यातायात पुलिस प्रशासन
राम नगरी अयोध्या में आये दिन जब से राम मंदिर निर्माण शुरू हुआ तब से देश के कोने कोने से बाहर से आये राम भक्त एवं श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है । जिले में बाहर से आये यात्रीगण से टैक्सी, टैम्पो व ई रिक्शा चालकों द्वारा मनमानी किराया वसूली किया जा रहा था। जिला प्रशासन से शिकायत के बाद अब प्रशासन ने मनमानी किराया वसूली पर लगाम लगाने का प्रयास शुरू किया, जिसके अंतर्गत टेंपो-टैक्सी हो या फिर ई-रिक्शा सभी को किराया सूची अपने वाहन पर चस्पा करनी होगी। रामनगरी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यातायात पुलिस ने यह निर्देश दिया है। यातायात पुलिस की ओर से टेंपो टैक्सी एवं ई-रिक्शा चालकों को पहले ही निर्देश दिया गया था कि अपने वाहन पर किराया सूची चस्पा कराएं परंतु कुछ ही टेंपो चालकों ने निर्देशों का अनुपालन किया, लेकिन ई-रिक्शा चालकों ने निर्देशों पर ध्यान नहीं दिया। इसे लेकर यातायात पुलिस एक बार फिर उन पर नकेल कसने जा रही है। सीओ यातायात डा. राजेश तिवारी ने बताया कि रामनगरी में बड़ी संख्या में बाहरी श्रद्धालु आते हैं। उनसे निर्धारित किराया से अधिक वसूली न हो सके इसके लिए सभी टेंपो-टैक्सी एवं ई-रिक्शा चालकों को किराया सूची चस्पा करने का निर्देश पहले दिया जा चुका है, लेकिन टेंपो चालक एवं ई-रिक्शावाले निर्देशों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। अब फिर अभियान चलाकर किराया सूची चस्पा न करने वाले टेंपो-टैक्सी एवं ई-रिक्शा पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know