मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका की बैठक में कई प्रस्ताव पारित
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद कार्यालय में सोमवार को बोर्ड की बैठक हुई, जो पालिकाध्यक्ष शिव गोविंद साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद कटरा वार्ड के सभासद हनुमान दास (जंगल दास) तथा साहबगंज चतुर्थ वार्ड के सभासद गयासुद्दीन के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में भवन नामांतरण सहित अन्य कार्यों का प्रस्ताव बैठक में पास किया गया। बैठक में नगर में विभिन्न स्थानों पर सड़क पटरी का निर्माण कराए जाने संबंधित प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान किया गया। बैठक में वार्डों के सभासदगण- दीपक मोदनवाल,धर्मेंद्र सिंह, आजम राईन,हरिओम केसरी,सौरभ जायसवाल, सूर्यलाल जायसवाल,राजेंद्र,घनश्याम, रामयश पटेल,विजय बहादुर, सावित्री देवी,रंजना दुबे, सलमा अन्सारी, सरोजा देवी, नगीना देवी, आशा साहू, नीलम जायसवाल, दुर्गावती देवी,चंद्रिका देवी,चंदा देवी, दीपा जायसवाल,गणेश गुप्ता,विनोद कुमार गुप्त, संतोष मिश्रा समेत कुल 24 सभासद उपस्थित रहे। बैठक में अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी,हरि जी वर्मा (अवर अभियंता सिविल), शिवानंद वास्को (अवर अभियंता जल), रामानुज शुक्ला (राजस्व निरीक्षक) ज्ञान प्रकाश लिपिक,ओंकार नाथ मिश्रा लिपिक,बृजकिशोर यादव सहित पालिका के समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने