संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में निरीक्षण करने आए विशेष सचिव मनोज कुमार से छात्रों ने मुलाकात कर भर्ती प्रक्रिया की गड़बड़ियों के बारे में जानकारी दी और पत्रक भी सौंपा। उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार ने छात्रों की समस्याओं को सुना और निराकरण का भी आश्वासन दिया। छात्रों ने बताया कि सहायक आचार्य व सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष की भर्ती परीक्षा में कई स्तर से गड़बड़ियां की गई हैं। परीक्षा में ओएमआर शीट में गड़बड़ियां थीं लेकिन विरोध के बाद भी उसको दुुरूस्त नहीं किया गया। छात्रों ने बताया कि अध्यापक परिषद ने भी भर्ती की गड़बड़ियों को सिलसिलेवार शिकायत राजभवन से की है। राजभवन के हस्तक्षेप के बाद भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। यह अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय के कुछ शिक्षक व अधिकारी व्यवस्थाओं को बेहतर दिखाने की जुगत में लगे रहे। विशेष सचिव ने पूरे परिसर, संकाय, छात्रावास व कार्यालयों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में खराब पड़े सामान को हटाने, अभिलेखों के बेहतर रखरखाव और परिसर में अग्निशमन यंत्र लगाने को कहा। छात्रावास में हीटर का इस्तेमाल बंद करने और कर्मचारियों को बिजली के बचत की नसीहत भी दी। विशेष सचिव ने छात्रावासों का निरीक्षण करने के दौरान पांचों छात्रावास के वार्डन के साथ चीफ वार्डन से समस्याओं की समीक्षा करने व निराकरण का निर्देश दिया। छात्रावास आवंटन के लिए पोर्टल के माध्यम से कार्य करने की नसीहत दी। उन्होंने छात्रावास से बाहरी छात्रों को बाहर करने का आदेश भी दिया।
विशेष सचिव के सामने छात्रों ने खोली भर्ती में गड़बड़ियों की पोल : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know