जलालपुर अम्बेडकरनगर। बीते शनिवार की रात बाजार से घर जा रहे दलित भाजपा बूथ अध्यक्ष पर घर के नजदीक ग्राम प्रधान समेत आधा दर्जन से अधिक दबंगो ने प्राण घातक हमला कर दिया।बूथ अध्यक्ष तेज बहादुर पुत्र रघुवर का रस्सी से गला दबाकर मरा समझकर पुलिया के नीचे फेंक दिया गया।डंडे व लात घुसो की मार से चिल्ला रहे पीड़ित बूथ अध्यक्ष की आवाज सुन जब तक बहु समेत अन्य गांववासी मदद को पहुँचते दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।सूचना पर पहुँची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बूथ अध्यक्ष को नगपुर अस्पताल ले गई जहाँ से उसकी गंभीर हालत देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया।जिला अस्पताल से उसे गंभीरावस्था में ट्रामा सेंटर अयोध्या भर्ती कराया गया है।पुलिस ने बहु रेशमा पत्नी अशोक की तहरीर पर प्रधान समेत कुल आठ आरोपियों के विरुद्ध प्राण घातक हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।घटना जलालपुर कोतवाली के बसिया गांव का है।बीते शनिवार की रात 9 बजे बसिया गांव का भाजपा बूथ अध्यक्ष जलालपुर से घर जा रहा था।जब वह घर के नजदीक पुलिया के पास पहुँचा वहाँ पहले से जमीनी विवाद को लेकर घात लगाए बैठे गांव के प्रधान रामशंकर यादव पुत्र भगवान दास, सभाजीत व राजकुमार पुत्रगण कुबेर, सुभाष दीपचंद पुत्रगण संभाजीत, विवेक पुत्र राजकुमार, मनोज पुत्र जयराज शिबू पुत्र जयप्रकाश तथा कुछ अन्य ने ससुर के ऊपर लाठी डंडे व लात घुसो से पीटने लगे और हत्या की नीयत से गले में रस्सी डालकर कस दिए।दबंगो ने मरा समझकर उसे फेक दिया।चिल्लाने की आवाज सुन जब तक अन्य ग्रामीण मदद को पहुँचते सभी दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।सूचना पर पहुँचे पुलिसकर्मियों ने गंभीर रूप से घायल बूथ अध्यक्ष को एम्बुलेंस से नगपुर ले जाया गया जहाँ उसकी गंभीर दशा देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल से भी उसे ट्रामा सेंटर अयोध्या भेज दिया गया जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस ने बहु रेशमा की तहरीर पर आठ ज्ञात व कुछ अज्ञात के विरुद्ध प्राण घातक हमले समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
दलित भाजपा बूथ अध्यक्ष के ऊपर दबंगों ने किया प्राणघातक हमला,बूथ अध्यक्ष ने बयां किया घटनाक्रम
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know