उतरौला(बलरामपुर) शासन के निर्देशों के बावजूद भी क्षेत्र के जलाशयों में पानी भराए जाने की कोई कवायद जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा शुरू नही की गई है।जिससे बेजुबान पशु पक्षी प्यास बुझाने के लिए भटक रहे हैं।
तहसील क्षेत्र में मनरेगा के तहत खुदवाए गए तालाबों का पानी पूर्ण रूप से सूख चुका है।जिसके चलते विचरण करने वाले पशु पक्षी व अन्य जंगली जानवर एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।जब यही तालाब जल से आप्लावित होते थे तो जंगली जानवर व अन्य पशु पक्षी इन्हीं तालाबों में स्नान करके व पानी पीकर गर्मी से राहत प्राप्त करते थे।अब तो स्थिति यह आ गई कि ये तालाब खुद पानी के लिए तरस रहे हैं।आलम यह है कि सड़कों पर घूम रहे छुट्टा मवेशी नलों की टोटियां चाट कर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हो रहे हैं।
इस संबध में खंड विकास अधिकारी सुमित सिंह ने बताया कि तालाबों में पानी भराए जाने का आदेश ग्राम पंचायतों को दे दिए गए हैं परन्तु पानी न भराया जाना अत्यंत दुख का विषय है इसकी जांच करवाई जाएगी।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know