न्यूज़ रणजीत जीनगर
राजसमंद:-
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड
जिला मुख्यालय राजसमंद जन प्रतिनिधियों ने किया शिविर का अवलोकन स्काउट गाइड के अभिरूची शिविर में हुई मैहन्दी व इग्लिंस स्पोकन की प्रतियोगिता मँहन्दी में अलीशा, आरती लौहार व दिक्षा सुथार एवं इग्लिंस स्पोकन में अंक्षास व
एंन्जल अरोरा ने मारी बाजी राजसमंद 19 जुन जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में संचालित 40 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरूचि कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर अपने परवान पर चढ़ रहा है जिला संगठन आयुक्त छैलबिहारी शर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर में शनिवार को जिला पुलिस अधिक्षक कार्यालय द्वारा प्रतिनियुक्त महिला पुलिस की सरोज बैरवा जो राजसमन्द पुलिस लाईन में कार्यरत है ने शिविर की बालिकाओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाये । प्रशिक्षक सरोज बैरवा ने बालिकाओं को तीन प्रकार के पंच, अपर पंच, लोवर पंच, मिडिल पंच, व हाफ पंच, हुक पंच, हेमर पंच, नी अटेक, सोतो, मय सोतो, क्याको सोतो, याको सोतो, तकनिक के बारे में बताया जिससे वे मुसीबत के समय अपनी आत्म रक्षा कर सके। प्रशिक्षक का गाइडर कैंसर सालवी ने प्रसादी इकलाई पहनाकर शिविर में उनका अभिनन्दन किया
शिविर के संचालक धर्मेन्द्र गुर्जर ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद एवं स्थानीय संघ राजसमंद द्वारा आयोजित शिविर में शनिवार को • प्रशिक्षनार्थी के बीच मैंहन्दी व इंग्लिस स्पोकन विषय की प्रतियोगिता कराई गई जिसमें मेंहन्दी सीनियर वर्ग में अलीसा प्रथम, टीना गमेती द्वितीय व जानवी सालवी तृतीय स्थान पर रही व जुनीयर ग्रुप में आरती लौहार प्रथम, डिम्पल कुमावत द्वितीय व चंचल कुमावत तृतीय स्थान पर रही एवं इसी तरह सब जुनियर वर्ग में दिक्षा सुधार प्रथम, इशिका कुमावत द्वितीय व आरल पारीक तृतीय स्थान पर रही। इग्लिश स्पोकन के सीनियर वर्ग में अंक्षास प्रथम, सादिया परवीन द्वितीय व दीपक कुमावत तृतीय स्थान पर व जुनियर वर्ग में एंजल अरोरा प्रथम लक्षासी द्वितीय व ईशान ने तृतीय स्थान प्राप्त करने का जज्बा दिखाया । इन सभी •प्रतिभागियों को समापन समारोह के अवसर पर प्रशंसा पत्र व पारितोषिक से नवाजा जायेगा
सहायक शिविर संचालक अशोक वर्मा ने बताया की शिविर में रोशन लाल रेगर, चन्द्रशेखर पालीवाल दारा सिंह, राजेश तैलंग, अभिषेक सेन, सुरेन्द्र चरनाल, नीतु बाला शर्मा, केसर सालवी, पुनम गुर्जर, रंजना कुमावत, नेहा कुमावत, रितीका कुमावत, हीना साहु, डिम्पल जैसे दक्ष प्रशिक्षक अपनी सेवायें दे रहे है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know