औरैया // शहर के बीचोंबीच स्थित गंदगी से पटे ऐतिहासिक सत्ती तालाब के दिन अब जल्द ही बहुरेंगे राज्य मिशन निदेशक पीके श्रीवास्तव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान नगर पालिका प्रशासन को तालाब के 9.3 एकड़ क्षेत्र को पिकनिक स्पॉट में बदलने की हरी झंडी दी है जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा नगर पालिका प्रशासन ने प्रस्ताव को लेकर काम शुरू कर दिया है शहर में इटावा रोड पर सालों से गंदगी से पटे पड़े सत्ती तालाब को जल्द ही पिकनिक स्पॉट में तब्दील किया जाएगा शहर के बीचोंबीच स्थित होने पर जब पिकनिक स्पॉट बनेगा तो यह पालिका की आमदनी का एक बड़ा जरिया बन जाएगा इस तालाब में फूड प्वाइंट, स्वीमिंग पूल, खेलकूद मैदान आदि व्यवस्थाएं मुहैया कराई जाएंगी जिससे शहर के लोगों को घूमने और आनंद लेने का एक बहुत ही अच्छा स्थान उपलब्ध हो सकेगा बता दें कि सत्तेश्वर मंदिर के नाम से इस तालाब का नाम सत्ती तालाब पड़ा है लगभग 25 साल पहले इस तालाब का उपयोग लोग नहाने में करते थे रक्षाबंधन के दिन सत्तेश्वर मंदिर पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले के दौरान श्रद्धालु तालाब के पानी में कजलियां धोकर उन्हें पवित्र करते थे, लेकिन पिछले लंबे समय से उस तालाब में शहर के नालों का पानी गिरने से इसकी पवित्रता खत्म हो गई वहीं तालाब में उगी खरपतवार व झाड़ियों से जबरदस्त गंदगी भी रहने लगी है यदि इस तालाब का सुंदरीकरण हो जाता है तो शहरवासियों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि होगी जेई नगर पालिका परिषद औरैया पीपी सिंह ने बताया कि राज्य मिशन निदेशक की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान तालाब का सुंदरीकरण कराकर पिकनिक स्पॉट बनाए जाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजे जाने को हरी झंडी दी गई है। तालाब का कुल क्षेत्रफल 9.3 एकड़ है जल्द ही पालिका इस दिशा में काम शुरू करके प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजेगा जिससे कार्य समय से शुरू हो सके। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने