महुआ बाजार। संवाददाता असग़र अली
गैंड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बंजरहा गांव के बाहर उबैदुल्ला के बाग में आम के पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटकता मिला। शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। मृतक की पहचान जुबैर अहमद पुत्र जैस मोहम्मद खान निवासी हुसैनाबाद ग्रंट के रूप में हुई है। बांक चौकी इंचार्ज चंद्रपाल यादव ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे ग्रामीणों से सूचना मिली की बंजरहा गांव के बाहर बाग में एक व्यक्ति आम के पेड़ पर रस्सी से लटका हुआ है। मौके पर उसके बैग से उसका व उसके पत्नी आबिदा खातून का आधार कार्ड मिला। जिससे जानकारी मिली की इसी ग्राम पंचायत के पुरवे बलुआ जंगली माफीडीह हबीबुल रहमान का दामाद हैं। ससुरालीजनों को मौके पर बुलाकर पहचान की पुष्टि कराई गई। मृतक के ससुर व पत्नी का बयान है कि वह पिछले दो महीने से संपर्क में नहीं था। आबिदा खातून एक महीने से पूर्व से अपने पिता के घर पर ही रह रही थी। थाना प्रभारी गैंड़ास बुजुर्ग गौरव सिंह तोमर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के हर पहलू की गहनता से पड़ताल किया जा रहा है।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know