उतरौला(बलरामपुर) सोमवार को बकाये पर काटे गये केबिलों को विजिलेंस टीम के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बिना भुगतान किए हुए विद्युत उपभोग करते हुए पाये जाने पर 7 लोगों के लिए प्राथमिकी दर्ज करने हेतु तहरीर विद्युत निरोधक थाने में दी गयी है तथा 178634.00 रुपये की राजस्व वसूली भी किया गया।
,यह अभियान आगे भी जारी रहेगा| आज की चेकिंग टीम में उपखण्ड अधिकारी उतरौला प्रशांत शेखर श्रीवास्तव,अवर अभियंता उतरौला प्रवेश कुमार, अवर अभियंता विजलेंस नवीन तिवारी,राजकुमार वर्मा, मो.उमर, मो. आरिफ, अमित सचिन तथा अन्य विद्युत कर्मी उपस्थित रहे|
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know