ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूखाने में मिले शिवलिंग की पूजा के लिए केदारघाट स्थित श्रीविद्यामठ में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का अनशन आज तीसरे दिन भी जारी है। अन्न-जल का त्याग करने के कारण उनका वजन गिर रहा है और शुगर लेवल भी कम हुआ है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में अस्सी स्थित मुमुक्षु भवन में रहने वाले दंडी स्वामियों और गंगा सेवा अभियान के लोगों ने एक दिवसीय मौन धरना दिया। अखिल भारतीय दंडी सन्यासी महासभा के महामंत्री स्वामी ईश्चरानन्द तीर्थ ने बताया कि आदि विशेश्वर प्रकट हो चुके हैं। अतः उन्हें पूजा-भोग एवं आरती से वंचित रखना करोड़ों सनातनियों के साथ स्वयं भगवान शिव के साथ अन्याय है। प्रशासन तत्काल शंकराचार्य के शिष्य प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को अथवा योग्य पुजारी भेजकर पूजन भोग-आरती संपन कराए। उन्होंने कहा कि तमाम दंडी सन्यासी अविमुक्तेश्वरानंद के अन्न जल त्याग तपस्या करने का समर्थन करते है।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का अन्न-जल त्याग तीसरे दिन भी जारी, समर्थन में डंडी स्वामियों का मौन व्रत
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know