औरैया // शहर में गल्ला मंडी के सामने हाईवे किनारे खड़े दो परीक्षार्थियों को अनियंत्रित डीसीएम ने कुचल दिया हादसे में एक परीक्षार्थी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने डीसीएम चालक को हिरासत में लेने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है दोनों छात्र बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा देने अजीतमल जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे सदर कोतवाली क्षेत्र के तिलक नगर निवासी अफजल (23) पुत्र शकील खां, मोहम्मद ताहिर पुत्र यूनुस निवासी तकिया तथा सुमित गुप्ता (21) पुत्र अरविंद गुप्ता निवासी बरमूपुर बीएससी के छात्र हैं तीनों शनिवार दोपहर बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा देने अजीतमल स्थित जनता महाविद्यालय जा रहे थे तीनों गल्ला मंडी के सामने हाईवे किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे इसी बीच मोहम्मद ताहिर दुकान से पानी लेने चला गया तभी कानपुर की तरफ से तेज गति से आ रही डीसीएम ने हाईवे किनारे खड़े अफजल व सुमित को टक्कर मारकर कुचल दिया हादसे में अफजल की मौके पर ही मौत हो गई सुमित को लोगों ने गंभीर हालत में 50 शैया युक्त जिला अस्पताल पहुंचाया वहां डॉक्टरों ने सुमित को गंभीर हालत में सैफई रेफर कर दिया उधर, घटना की जानकारी होते ही छात्रों के परिजन व रिश्तेदार पहुंच गए आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम करने का प्रयास किया, जिसके चलते 10- 15 मिनट हाईवे पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा हालांकि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव के समझाने के बाद लोग मान गए मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार ने बताया कि चालक को पुलिस ने डीसीएम सहित पकड़ लिया है परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
औरैया :- बेकाबू डीसीएम ने परीक्षार्थी छात्रों को कुचला, एक की मौके पर ही मौत।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know