गांव से चयनित होंगे जिम्मेदार शांति व्यवस्था बनाए रखने की होगी जिम्मेदारी, पुलिस युवाओं को हिंसक प्रदर्शन से दूर रहने के लिए करेंगे जागरूक
गोंडा प्रदेश के कुछ जनपदों में बीते दिनों जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। इसके लिए देवीपाटन मंडल के डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अब थानों पर शांति कमेटी की बैठक न करके मिश्रित आबादी में बैठककर युवाओं को जागरूक किया जाए।
देवीपाटन मंडल के डीआईजी भूपेंद्र अग्रवाल ने थाना प्रभारियों को दिए गए निर्देश में कहा है। कि थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण कर संवेदनशीलता कम करने के लिए मिश्रित आबादी में बैठक कर लोगों को दंगा बवाल से दूर रहने की अपील करें।पुलिस उपमहानिरीक्षक, देवीपाटन परिक्षेत्र, गोण्डा द्वारा निर्देशित किया गया है कि यह बैठकें अगले पांच दिवसों में थानों पर आयोजित न होकर संवेदनशील मोहल्ले, वॉर्डो, गाँवों आदि में हों एवं छोटी-छोटी संख्या में लोगों को एकत्रित कर की जाएं। यह बैठके मुख्य रूप से मिश्रित आबादी के बीच एवं संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार की जाएं एवं मोहल्ले वार्ड, गांव के जिम्मेदार लोगों को चयनित कर उनके अपने क्षेत्र में कानून- व्वयस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी दी जाये एवं पुलिस का सहयोग करने हेतु बताया जाए। इसके अलावा जो नयी उम्र के युवाओं को हिंसक प्रदर्शनों में सम्मिलित न हो इसके लिए उनके परिवारीजनों एवं बच्चों की काउन्सलिंग कर उनसे कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सहयोग मांगा जाए। साथ ही भविष्य में ऐसें हिंसक प्रदर्शनों से दूर रहते हुए एक जिम्मेदार नागरिक की जिम्मेदारी का अहसास कराया जाए। सोशल मीडिया पर अनावश्यक की टिप्पणी न करने की नसीहत दी जाये। मुख्य रूप से कम्युनिटी पुलिसिंग का दायरा बढ़ाते हुए ज्यादा से ज्यादा नई उम्र के युवाओं को थाना पुलिस से जोड़ा जाए एवं कानून-व्यवस्था में उनका सहयोग लिया जाए। शान्ति समिति की गोष्ठी प्रत्येक दशा में उन क्षेत्रों में ही आयोजित हो एवं कम से कम उप निरीक्षक स्तर क़े अधिकारी चौकी प्रभारी सन्तुलित शब्दों का प्रयोग करते हुए एक तरफ अराजक तत्वों को सख्त हिदायत भी दें साथ ही कानून-व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी करें।
गोंडा रिपोर्ट_प्रशांत मिश्रा।
9451037631
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know