उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव फेडरेशन लि0 की प्रबन्ध कमेटी के सभापति
एवं उपसभापति का निर्वाचन हुआ सम्पन्न
वाल्मीकि त्रिपाठी सभापति तथा रमाशंकर जायसवाल उपसभापति निर्वाचित
लखनऊ: 14 जून, 2022
उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव फेडरेशन लि0 की प्रबन्ध कमेटी के सभापति, उपसभापति तथा अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन की कार्यवाही आज पी0सी0एफ0 कार्यालय में सम्पन्न हुयी। जिसमें श्री वाल्मीकि त्रिपाठी सभापति तथा श्री रमाशंकर जायसवाल उपसभापति निर्वाचित हुये।
यह जानकारी देते हुए उपमहाप्रबन्धक (कमेटी) श्री नरेन्द्र सिंह ने बताया कि समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों में श्री वाल्मीकि त्रिपाठी प्रतिनिधि- इण्डियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लि0 (इफको), नई दिल्ली, श्री रमा शंकर जायसवाल प्रतिनिधि- कृषक भारतीय कोआपरेटिव लि0 (कृभको), नई दिल्ली, श्री राकेश गुप्ता प्रतिनिधि- भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड), नई दिल्ली, श्री राम बहादुर सिंह प्रतिनिधि- सेण्ट्रल वेयर हाउसिंग कारपोरेशन, नई दिल्ली, श्री आनन्द किशोर द्विवेदी प्रतिनिधि- नेशनल फिल्म कोआपरेटिव लि0, नई दिल्ली, श्री पुरूषोत्तम पाण्डेय प्रतिनिधि- भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ लि0, नई दिल्ली, श्री अमरनाथ प्रतिनिधि- इण्डियन टूरिज्म डेवलेपमेन्ट कारपोरेशन, नई दिल्ली निर्वाचित घोषित हुये।
श्री नरेन्द्र सिंह ने बताया कि 08 जून, 2022 को यू0पी0 कोआपरेटिव फेडरेशन लि0 के प्रबन्ध समिति के सदस्यों का निर्वाचन सम्पन्न हुआ था जिसमें निर्वाचन क्षेत्र आगरा से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, बेबर के श्री अनुराग पाण्डेय, कानपुर से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, गुरूसहायगंज के श्री आनन्द किशोर द्विवेदी, गोरखपुर से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, बरहज के श्री रमाशंकर जायसवाल, सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, रसड़ा के श्री वाल्मीकि त्रिपाठी, झांसी से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, अतर्रा के श्री पुरूषोत्तम पाण्डेय, प्रयागराज से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, भरवारी के श्री अमरनाथ, बरेली से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, पीलीभीत के श्री राकेश गुप्ता, मुरादाबाद से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, अमरोह के श्री रमेश रामहट, मेरठ से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, अनूपशहर के श्री कुँवर पाल तथा निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, हरदोई के श्री रामबहादुर सिंह, सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, महमूदाबाद के श्री विक्रम सागर राठौर प्रतिनिधि निर्वाचित हुये।
एवं उपसभापति का निर्वाचन हुआ सम्पन्न
वाल्मीकि त्रिपाठी सभापति तथा रमाशंकर जायसवाल उपसभापति निर्वाचित
लखनऊ: 14 जून, 2022
उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव फेडरेशन लि0 की प्रबन्ध कमेटी के सभापति, उपसभापति तथा अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन की कार्यवाही आज पी0सी0एफ0 कार्यालय में सम्पन्न हुयी। जिसमें श्री वाल्मीकि त्रिपाठी सभापति तथा श्री रमाशंकर जायसवाल उपसभापति निर्वाचित हुये।
यह जानकारी देते हुए उपमहाप्रबन्धक (कमेटी) श्री नरेन्द्र सिंह ने बताया कि समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों में श्री वाल्मीकि त्रिपाठी प्रतिनिधि- इण्डियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लि0 (इफको), नई दिल्ली, श्री रमा शंकर जायसवाल प्रतिनिधि- कृषक भारतीय कोआपरेटिव लि0 (कृभको), नई दिल्ली, श्री राकेश गुप्ता प्रतिनिधि- भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड), नई दिल्ली, श्री राम बहादुर सिंह प्रतिनिधि- सेण्ट्रल वेयर हाउसिंग कारपोरेशन, नई दिल्ली, श्री आनन्द किशोर द्विवेदी प्रतिनिधि- नेशनल फिल्म कोआपरेटिव लि0, नई दिल्ली, श्री पुरूषोत्तम पाण्डेय प्रतिनिधि- भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ लि0, नई दिल्ली, श्री अमरनाथ प्रतिनिधि- इण्डियन टूरिज्म डेवलेपमेन्ट कारपोरेशन, नई दिल्ली निर्वाचित घोषित हुये।
श्री नरेन्द्र सिंह ने बताया कि 08 जून, 2022 को यू0पी0 कोआपरेटिव फेडरेशन लि0 के प्रबन्ध समिति के सदस्यों का निर्वाचन सम्पन्न हुआ था जिसमें निर्वाचन क्षेत्र आगरा से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, बेबर के श्री अनुराग पाण्डेय, कानपुर से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, गुरूसहायगंज के श्री आनन्द किशोर द्विवेदी, गोरखपुर से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, बरहज के श्री रमाशंकर जायसवाल, सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, रसड़ा के श्री वाल्मीकि त्रिपाठी, झांसी से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, अतर्रा के श्री पुरूषोत्तम पाण्डेय, प्रयागराज से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, भरवारी के श्री अमरनाथ, बरेली से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, पीलीभीत के श्री राकेश गुप्ता, मुरादाबाद से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, अमरोह के श्री रमेश रामहट, मेरठ से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, अनूपशहर के श्री कुँवर पाल तथा निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, हरदोई के श्री रामबहादुर सिंह, सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, महमूदाबाद के श्री विक्रम सागर राठौर प्रतिनिधि निर्वाचित हुये।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know