औरैया // बिजली उपभोक्ताओं में विभाग ने उन्हें सहूलियत दी है जो पार्ट पेमेंट में भुगतान करते हैं अभी तक इन्हें अधिकारियों की कागजी कार्यवाही से जूझना पड़ता था जैसे किसी का बिल एक हजार रुपये हैं और वह उसे दो से तीन बार में अदा करना चाहता है इसके लिए एसडीओ से लेकर अधिशासी अभियंता से स्वीकृति लेनी पड़ती है मिली तो ठीक नहीं तो बार-बार गुहार लगानी पड़ती है समय रहते पेमेंट न करने पर ब्याज सहित अदायगी करनी होती है इस दुश्वारी को दूर करने का कार्य किया गया है उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की वेबसाइट व मोबाइल एप पर यह सुविधा दी गई है जनपद में यह सुविधा बिजली काउंटर, उपकेंद्रों, जन सुविधा केंद्र, राशन डीलरों, समूह की महिलाओं की आइडी पर भी उपलब्ध होगी उपभोक्ता बिल का भुगतान कर सकते हैं ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता अपने मोबाइल पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड क्विक बिल-पे पर जाकर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं इसी तरह से शहर, कस्बा के उपभोक्ताओं के लिए बिल चेक पर भुगतान करने की सहूलियत है औरैया डिवीजन के करीब 83 हजार व दिबियापुर के 1.23 लाख उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकते हैं अधिशासी अभियंता लेखराज सिंह ने बताया कि शहर के 40 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने आनलाइन भुगतान करना शुरू कर दिया है ग्रामीण अंचलों के उपभोक्ताओं को इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है पार्ट पेमेंट से बड़े बकायेदारों की संख्या में कमी आएगी और उपभोक्ताओं को सहूलियत भी मिलेगी।
औरैया :- बिजली उपभोक्ताओं को अब घर बैठे भी मोबाइल से पार्ट पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know