अयोध्या।
राम नगरी अयोध्या में भी शांतिपूर्ण संपन्न हुई जुमे की नमाज।अयोध्या की कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए कमिश्नर नवदीप रिणवा, आईजी केपी सिंह,डीएम नीतीश कुमार व एसएसपी शैलेश पांडे टीम के साथ सड़कों पर उतरे। नमाज के दौरान सड़कों पर भ्रमण करते रहे जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी। जुमे की नमाज संपन्न होने के बाद टाटशाह मस्जिद के पेश इमाम मौलाना समसुल कादरी का बयान।अमन हमारे तहजीब का हिस्सा है। शांति हमारा ओढ़ना बिछौना है। हम बिल्कुल नहीं चाहते कि शहर का अमन चैन खराब हो। जुमे की नमाज में यही अपील की गई है। नबी की इज्जत बाकी रहेगी तो कायनात में अमन रहेगी शांति रहेगी।नबी की शान में तोहीन की जाएगी तो इसका असर कायनात पर पड़ेगा। नबी की शान में जो गलत सलत जुमले किए गए तोहीन की गई उससे मुसलमानों में गम और गुस्सा है इसीलिए अपील की गई है कि कानून के दायरे में रहकर विरोध जताए। कानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए।हमने कल भी अपील की थी और आज भी यही अपील कर रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने