जौनपुर। कान्वेंट से बेहतर है सरकारी विद्यालय

जौनपुर। महराजगंज स्थित बीआरसी सभागार में आयोजित अध्यापकों की बैठक को संबोधित करते हुए समग्र शिक्षा जिला समन्वयक सुरेश पांडे ने कहां कान्वेंट से बेहतर साबित हो रहे हैं परिषदीय विद्यालय। भौतिक परिवेश एवं अध्यापन में गुणात्मक सुधार हुआ है। निपुण भारत अभियान के तहत कायाकल्प योजना के तहत 19 पैरामीटर के कार्य ग्राम पंचायतों से समन्वय स्थापित कर पूरा करें। निपुण भारत अभियान के तहत सभी बच्चों को भाषा एवं गणित के कौशल का विकास करने के साथ-साथ, बच्चों की आधार सत्यापन का कार्य कार्य का लक्ष्य 3 दिन में पूरा करें वरना कार्रवाई हो सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद पांडे ने किया। इस दौरान एसआरजी डॉक्टर कमलेश यादव,अजय मौर्या, एआरपी सत्य नारायण यादव,उमानाथ यादव,उमेन्द्र प्रताप सिंह, राजमणि गौतम, राधेश्याम यादव, राजेश उपाध्याय आदि सभी शिक्षक संकुल प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने