मुख्यमंत्री से 51 सदस्यीय सिख प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की

प्रतिनिधिमण्डल ने वर्ष 1984 के कानपुर के सिख विरोधी दंगें के पीड़ितों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा गठित एस0आई0टी0 द्वारा अब तक 14 आरोपियों की गिरफ्तारी किये जाने पर उनके प्रति आभार व्यक्त किया

मुख्यमंत्री की इस पहल से 38 वर्षाें के बाद दंगा पीड़ितों को न्याय मिलने की आस जगी

प्रदेश सरकार अभियुक्तों को सजा दिलाकर
पीड़ितों को न्याय प्रदान कराने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री

लखनऊ: 28 जून, 2022


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आज यहां उनके सरकारी आवास पर 51 सदस्यीय सिख प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व पटना साहिब गुरुद्वारे के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रंजीत सिंह कर रहे थे। प्रतिनिधिमण्डल में उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविन्दर सिंह, बाबा तरसेम सिंह, गुरुद्वारा नानकमता साहिब के सेवादार, लखनऊ गुरुद्वारा प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह बग्गा, दंगा पीड़ित समिति के सदस्य सरदार सुरजीत सिंह ओबेरॉय तथा कानपुर के श्री अजीत सिंह सहित अन्य व्यक्ति सम्मिलित थे।
प्रतिनिधिमण्डल ने वर्ष 1984 के कानपुर के सिख विरोधी दंगें के पीड़ितों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जी द्वारा गठित एस0आई0टी0 द्वारा अब तक 14 आरोपियों की गिरफ्तारी किये जाने पर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की इस पहल से 38 वर्षाें के बाद दंगा पीड़ितों को न्याय मिलने की आस जगी है। सदस्यों द्वारा यह अनुरोध किया गया कि ट्रायल के माध्यम से सभी अभियुक्तों को सजा दिलायी जाए। प्रतिनिधिमण्डल के अन्तर्गत 04 पीड़ित परिवारों के सदस्यों ने भी मुख्यमंत्री जी से भेंट की। मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार अभियुक्तों को सजा दिलाकर पीड़ितों को न्याय प्रदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है।  
प्रतिनिधिमण्डल ने जनपद मुरादाबाद के गुरुद्वारे के लंगर हॉल तथा यात्री निवास सम्बन्धी प्रकरण भी मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री जी ने प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों को आश्वस्त किया कि सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने