*संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर*
अयोध्या 

राम नगरी में अवैध निर्माण प्लाटिंग पर चला बुलडोजर ,

राममंदिर पर निर्णय आने के बाद से अयोध्या के आसपास लगभग पांच किलोमीटर तक की भूमि की खरीद फरोख्त तेजी से बढ़ी । प्रापर्टी डीलरो ने नियमों को दरकिनार करते हुए प्लाटिग करा कर ऊंचे दामों पर भूमि बेच रहे हैं। नियोजित विकास के लिए इसे खतरा मानते हुए प्राधिकरण ऐसे प्रापर्टी डीलरों पर नकेल कस रहा है। शुक्रवार को रामनगरी के ऐतिहासिक मणिपर्वत के निकट हो रही अवैध प्लाटिग पर प्राधिकरण का बुलडोजर चला। यह प्लाटिग सुल्तान अंसारी अपने सहयोगियों के साथ मिल कर रहा था । यहां प्राधिकरण से लेआउट स्वीकृत कराए बगैर ही जमीन की प्लाटिग हो रही थी। यह क्षेत्र मणिपर्वत के निकट बाग बिजेसी का है। तीन एकड़ क्षेत्रफल में बिना लेआउट स्वीकृत कराए विक्रय के लिए कराई गई प्लाटिग को प्राधिकरण ने ध्वस्त करा दिया है। ध्वस्तीकरण से पहले प्राधिकरण ने संबंधित प्रापर्टी डीलर को नोटिस भेज कर जवाब मांगा था, लेकिन कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं करा सके। सचिव डा. संजीव कुमार ने नेतृत्व में पहुंची प्राधिकरण की टीम ने जेसीबी की मदद से प्लाटिग को ध्वस्त करा दिया। सचिव ने बताया कि विकास प्राधिकरण क्षेत्र में लेआउट स्वीकृत कराए बगैर भूमि की प्लाटिग कराना अवैध है। अवैध प्लाटिग की सूचना मिलने पर सत्यापन कराया जाता है और फिर संबंधित व्यक्ति को नोटिस भेजी जाती है। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है। इस प्रकरण में भी यही प्रक्रिया अपनाई गई है। कार्रवाई के मौके पर उनके साथ अवर अभियंता के अलावा विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

............

रामनगरी में पांव फैला रहा अवैध प्लाटिग का धंधा

रामनगरी में अवैध प्लाटिग कर भूमि बेचने का धंधा जोरों पर चल रहा है। कृषि हो अथवा तालाब की भूमि प्रापर्टी डीलर्स की नजर इन पर लगी हुई है। विवादित भूमि भी औने-पौने दाम पर खरीद कर अथवा अनुबंध कर प्रापर्टी डीलर ऊंचे दाम पर विक्रय कर रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने