रिपोर्ट- सूरज कुमार शुक्ला गोंडा
गोंडा-आज एस.आर.सी मेमोरियल कान्वेंट स्कूल इटियाथोक में संचालित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केंद्र में तीन दिवसीय आर.पी.एल प्रशिक्षण ले रहे सभी छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक तथा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन केंद्र के प्रबंधक दिवाकर विक्रम सिंह व एमआईएस हेड विनीत मोबिलाइजर कोऑर्डिनेटर अश्वनी दुबे आदर्श कश्यप के द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया, प्रमाण पत्र पाकर सभी छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे आपको बता दें स्कूल प्रबंधक राकेश चतुर्वेदी व अभिनव चतुर्वेदी ने बताया कि इस प्रमाण पत्र के जरिए छात्र छात्राओं को नौकरी का तलाश नहीं करना पड़ेगा इस प्रमाण पत्र के जरिए छात्र छात्राओं को बेरोजगार नहीं रहना पड़ेगा वह कहीं भी लगाकर स्वरोजगार कर सकते हैंअभिनव चतुर्वेदी ने बताया कि स्वरोजगार कर रहे युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया था जिसमें यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कार्यक्रम के इस मौके पर मनीष पांडे,रितेश पांडे, अतुल तिवारी, सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने