औरैया // अयाना सेंगनपुर व पाकर का पुर्वा क्षेत्र में सोमवार को दोपहर अचानक भीषण गर्मी के कारण आग लगने पर 6 बीघा बीहड़ के साथ एक झोपड़ी भी जलकर नष्ट हो गई आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया कस्बा सेंगनपुर स्थित बीहड़ में दोपहर एक बजे अचानक से आग की लपटें उठतीं देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। खेतों पर जानवर चरा रहे लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी सूचना पर अयाना थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया आग बुझाने के दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी में पानी खत्म होने पर एसआई रजनीश कुमार ने विद्युत विभाग को फोन कर विद्युत आपूर्ति शुरू कराकर नलकूप से गाड़ी में पानी भरवाकर दोबारा आग बुझाने का काम शुरू कराया इसी बीच पाकर का पुर्वा में आग लग गई सेंगनपुर में आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड ने पाकर का पुर्वा पहुंच कर आग बुझाना शुरू किया आग से पाकर का पुर्वा में एक बीघा जंगल, खेत पर बनी रामदास की झोपड़ी जलकर राख हो गई वहीं सेंगनपुर में आग से चार बीघा जंगल जलकर राख हो गया रामदास ने बताया कि झोपड़ी में खाने का सामान व कपड़े थे थानाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी की जा रही है इसके बाद ही कुछ सामने आयेगा।
औरैया :- जंगल में आग लगने से जंगल के साथ साथ झोपड़ी भी जलकर नष्ट।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know